श्रावस्ती। थानाध्यक्ष सिरसिया पंकज कुमार मय टीम के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मु0अ0सं0 362/2022 धारा 379, 411 भा0द0वि से संबन्धित 04 वांछित अभियुक्तगण 1- राजेश कुमार पुत्र कीर्तन 2. अजय पुत्र कंधई 3. सुरेश पुत्र छोटकन्ने निवासीगण मेढकिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती 4. अब्दुल रहीम शाह उर्फ अब्दुल पुत्र मूसे अली निवासी मधवापुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ग्राम मेढकिया से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक बोटा सागौन लकड़ी बरामद की गई।
वादी मुकदमा राधेश्याम पांडे पुत्र स्वर्गीय श्री पाटेश्वरी प्रसाद निवासी सेमरहना दा० मधवापुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती की लिखित तहरीर बाबत चार बोटा सागौन की लकड़ी चोरी हो जाने के आधार पर दिनांक 12/11/2011 को थाना सिरसिया पर मुकदमा अपराध संख्या 362/22 धारा 379 IPC बनाम राजेश पुत्र कीर्तन आदि 08 नफर पंजीकृत कराया गया था। विवेचना उपनिरीक्षक श्री सत्येंद्र नारायण राय चौकी प्रभारी धर्मन्तापुर के द्वारा संपादित की जा रही थी जिस क्रम में 04 नफर अभियुक्तगण को दबिश देकर गिरफ्तार कर एक बोटा सागौन की लकड़ी बरामद किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.