तेल गोदाम में लगी भीषण आग, 12 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुझाने में जुटी, लाखों रुपए का नुकसान मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 16, 2022 सागर। एमपी के सागर जिले में तेल गोदाम में भीषण आग लग गई है। सागर के तिलकगंज चौराहे के पास बने तेल गोदाम में दोपहर करीब 1 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें D.Ed की फर्जी मार्कशीट से बने शिक्षक, STF ने 34 पर दर्ज की… Nov 13, 2025 भोपाल मेट्रो की अंतिम परीक्षा अगले सप्ताह! अगर सब ठीक रहा तो… Nov 13, 2025 समाचार लिखे जाने तक डेढ़ घंटे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सकात है। रहवासी क्षेत्र होने के कारण खतरा बढ़ गया है। आग के कारण उठे काले धुएं से आसमान ढ़क गया है। Share