हफ्ते का पहला कारोबारी दिन रहा, भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार मुख्य समाचार By Nayan Datt On Dec 19, 2022 0 हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है, बीते हफ्ते के आखिरी दो दिनों में बारी देखने के बाद इस हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है, और आज कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 468 अंक या 0.76 फीसदी के उछाल के साथ 61,835 तो एनएसई का निफ्टी 151 अंक या 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 18,420 अंकों पर बंद हुआ है, बाजार में आज आईटी और सरकारी बैंकों को छोड़ दें तो सभी सेक्टरों के शेयरों में तेजी देखी गई, बैंक निफ्टी 0.45 फीसदी, निफ्टी ऑटो 1.59 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.08 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है, इसके अलावा ऑयल एंड गैस, इंफ्रा, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में भी तेजी रही, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुआ है। 0 Share