भोपाल । वर्ष 2023 में कई आईएएस आईपीएस और आईएफएस सेवानिवृत्त होंगे। मंत्रालयीन सूत्रों के अनुसार नए साल में 7 आईएएस 15 आईपीएस और 22 आईएफएस होंगे सेवानिवृत होंगे।अगले साल जो आईएएस रिटायर होंगे उनमें अशोक शाह शैलेंद्र सिंह मुकेश शुक्ला अल्का श्रीवास्तव श्रीनिवास शर्मा अजय तिर्की और राजीव रंजन शामिल हैं। इसी तरह जो आईपीएस सेवानिवृत्त होंगे उनमें बलवीर सिंह एसएल थाऊसेन अन्वेष मंगलम केटी वाईफे एमएल छारी अनिल कुमार शर्मा तिलक सिंह मुकेश कुमार जैन पवन कुमार जैन अनिता मालवीय एसडब्ल्यू नकवी डी श्रीनिवास राय वीके महेश्वरी और जी जनार्दन सुशोभन बेनर्जी आदि शामिल हैं।
ये आईएफएस होंगे रिटायर
वहीं जो आईएफएस सेवानिवृत्त होंगे उनमें 1996 बैच के एम कालीदुरई 2001 बैच के प्रभात कुमार वर्मा 1987 बैच के बसंत कुमार सिंह 2003 बैच के डीके पालीवाल 2008 बैच के एसकेएस तिवारी 1987 बैच के चंद्रकांत पाटिल 1994 बैच के के अनिल कुमार खरे 1987 बैच के आरआर ओखंडियार 1988 बैच के अतुल कुमार जैन 2014 बैच के ग्रजेश कुमार बरकड़े 1999 बैच के आरपी राय 1988 बैच के अमिताभ अग्निहोत्री 2014 बैच के डीएस डोडवे 2014 बैच के राजवीर सिंह 1998 बैच के हरीश चंद्र गुप्ता 1987 बैच के अजीत के श्रीवास्तव 1988 बैच के सुनील अग्रवाल 1991 बैच के एसपी शर्मा 2003 बैच के राजीव कुमार मिश्रा 1987 बैच के जसवीर सिंह चौहान 1986 बैच के रमेश कुमार गुप्ता 1987 बैच के पुष्कर सिंह आदि शामिल हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.