भोपाल । प्रदेश के ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स अस्थाई ठेका एवं संविदा कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने चिनार पार्क में धरने की परमीशन नहीं मिलने पर पीसीसी के सामने इंदिरा जी की प्रतिमा के समक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। धरना दे रहें आउटसोर्स कर्मियों से मिलने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे। आउटसोर्स कर्मचारियों की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी को मांग पत्र दिया। उन्होंने मांगों को जायज बताते हुए कहा कि आउटसोर्स प्रथा सैद्धांतिक रूप से गलत है इसमें अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति न देकर सरकार आप सभी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। आउटसोर्स कर्मियों के धरने को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पूर्व मंत्री प्रियवत सिंह कमलेश्वर पटेल ने भी संबोधित किया और कल से शुरू हो रही विधानसभा में आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारियों के मुद्दे को उठाने की बात कही।
मप्र आउटसोर्स अस्थाई एवं संविदा कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने धरना में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि यदि सरकार ने डेढ महीने में आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया तो 13 फरवरी से बल्लब भवन पर अनशन शुरू किया जाएगा। धरने में व्यावसायिक शिक्षक संघ के प्रकाश यादव कंप्यूटर आपरेटर संघ के पंकज चतुर्वेदी युवा आउटसोर्स के दीपक सिंह प्रकाश पुंज स्वास्थ्य विभाग के शरद पंत दुग्ध संघ के विनोद ठाकरे कोविड वारियर के डॉक्टर सिसौदिया सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.