पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराधों की जांच कराने वाला प्रस्ताव अमेरिकी सीनेट से पारित विदेश By Nayan Datt On Mar 16, 2022 यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका ने परोक्ष रूप से रूसी नेतृत्व पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सीनेट ने युद्ध अपराधों को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके प्रशासन की जांच कराने वाले एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया है। वहीं रूसी हमलों को देखते हुए मारियुपोल से लोगों का पलायन जारी है। करीब 20 हजार लोगों ने मानवीय गलियारे के जरिए मारियुपोल छोड़ दिया है। यह भी पढ़ें कार बम से रूसी जनरल की हत्या का आरोपी डिटेन, यूक्रेन पर… Apr 27, 2025 हम हिंदुओं से अलग हैं…भारत के एक्शन से बौखलाए PAK सेना… Apr 26, 2025 वहीं अमेरिकी सीनेट की ओर से पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि सीनेट पुतिन के निर्देश पर रूसी सेनाओं की ओर से किए जा रहे युद्ध अपराधों की कड़ी निंदा करती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालतों को युद्ध अपराधों के लिए पुतिन और रूसी नेताओं की जांच कराने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रस्ताव पर दोनों दलों के सांसदों ने मुहर लगाई। सीनेट की ओर से इस प्रस्ताव को मंगलवार को निर्विरोध पारित कर दिया गया। Share