महाराजगंज 17 दिसंबर। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया और पार्टी कार्यालय से नगर के सक्सेना तिराहे पर पहुंचकर जनसभा की और पाकिस्तान का झंडा और पाकिस्तान का पुतला फुक कर विरोध प्रदर्शित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास एवम सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाजपाइयों ने हाथो में पाकिस्तान विरोधी तख्तियां लिए पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, पाकिस्तान हाय हाय के नारे लगाते हुए विरोध जताया। इस अवसर पर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि बिलावल भुट्टो का बयान शर्मनाक और अपमानजनक है।पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन का एक शहीद के रूप में महिमामंडन करता है और लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को पनाह देता है ।कोई अन्य देश संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 126 आतंकवादी, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 27 आतंकवादी समूह होने को लेकर शेखी नहीं बघार सकता। विधायक ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की अभद्र टिप्पणी आतंकवादियों और उनके छद्मों का उपयोग करने में पाकिस्तान की बढ़ती अक्षमता का परिणाम प्रतीत होती है ।उन्होंने कहा कि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अमिट छाप छोड़ी है, जबकि दूसरी तरफ पड़ोसी देश को वैश्विक स्तर पर हास्यास्पद पर और अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ा है। विधायक ने कहा कि भुट्टो का बयान निरर्थक है और इससे दुनिया में पाकिस्तान की छवि और ख़राब हुई है।जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने कहा कि कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अछूत बन चुके पाकिस्तान ने प्रासंगिक बने रहने के लिए पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना शुरू कर दिया है।भारत ने हमेशा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है ।भारतीय हमेशा पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे।निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि ने कहा कि ऐसा बयान देकर भुट्टो ने न केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार-तार किया है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की हर मर्यादा को भी लांघ दिया है। उन्हों ने कहा कि क्या बिलावल भुट्टो की इतनी हैसियत है कि वह हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करे ।बिलावल भुट्टो की गिरी हुई इस हरकत ने विश्व पटल पर पाकिस्तान की कलंक गाथा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, जिला महामंत्री संजय वर्मा, बबलू यादव, जिला मंत्री गौतम तिवारी,आशुतोष शुक्ला, नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजेश जायसवाल, फरेंदा नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, सोनू वर्मा, महेंद्र जायसवाल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, वीरेंद्र लोहिया, मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, अशोक पटेल, पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, उपाध्यक्ष अरुणेश शुक्ला, पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमित्रा भारती, नगर अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, फरीदा इरम, महिला मोर्चा जिला महामंत्री वंदना तिवारी, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, अजय पटेल, बृजेंद्र पटेल, गिरिजेश अग्रवाल, राकेश अग्रहरी, मुरली निगम, सनंदन पटेल, लालजी गुप्ता, श्याम नारायण यादव, नरेंद्र पटेल, राधेश्याम कन्नौजिया, अशोक विश्वकर्मा, वीरेंद्र जायसवाल, सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रदर्शन में मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.