भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, केजरीवाल ने कहा है कि सरकार को साहस दिखाना चाहिए और भारत के सैनिकों का सम्मान करते हुए चीन से सामान के आयात पर रोक लगानी चाहिए, पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि “सीमा पर चीन की आक्रामकता बढ़ रही है लेकिन बीजेपी की केंद्र सरकार का कहना है कि सबकुछ ठीक है.” केजरीवाल ने कहा, “चीन को दंडित करने के बजाए मोदी सरकार चीन से आयात बढ़ाकर उसे तोहफ़ा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ़ भारत के सैनिक चीन के सैनिकों से लड़ते हुए अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं.” केजरीवाल ने कहा, “पिछले कुछ सालों से चीन हमें आंखें दिखा रहा है, जब-कब छोटे बड़े हमले कर देता है, हमारे देश के जवान बॉर्डर पर चीन का डटकर मुकाबला कर रहे हैं, अपनी जान तक दे रहे हैं, कई जवानों ने अपनी जान दे दी, सुनने में आता है कि चीन इतने किलोमीटर अंदर घुस गया, सरकार कहती है कि सब ठीक है, सोशल मीडिया में आता है कि सब ठीक नहीं है.” केजरीवाल ने कहा कि भारत सरकार को चीन को दम दिखाना चाहिए और उसका मुक़ाबला करना चाहिए, केजरीवाल ने कहा, “एक तरफ़ सैनिक अपनी जान तक दे रहे हैं, दूसरी तरफ़ हम चीन को इसका इनाम देते जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार उन्हें सज़ा देने के बजाए, उनसे और अधिक सामान हम ख़रीद रहे हैं, 2021 में भारत ने 65 बिलियन डॉलर का सामान चीन से ख़रीदा, चीन ने और आंख दिखाई, इसके अगले साल भाजपा सरकार ने 95 बिलियन डॉलर का सामान ख़रीदा, भारत को उन्हें सज़ा देनी चाहिए थी, लेकिन क्या मजबूरी है कि केंद्र सरकार चीन से और अधिक माल ख़रीद रही है? एक तरफ़ बॉर्डर पर हमारे सैनिक जान दे रहे हैं और दूसरी तरफ़ ये चीन को इनाम दे रहे हैं.” केजरीवाल ने कहा कि चीन से भारत आयातित होने वाला अधिकतर सामान ऐसा हो जो आसानी से भारत में ही बन सकता है, उन्होंने कहा, “चीन से चप्पलें, कपड़े, खिलौने मंगाए जा रहे हैं, क्या ये सामान भारत नहीं बना सकता, वहां से चश्मे आ रहे हैं, क्या ये भारत में नहीं बन सकता, इन लोगों की कुछ तो मजबूरी है कि भारत को इन्होंने चीन के सामने ऐसे कर दिया है, ये तर्क देते हैं कि चीन से माल सस्ता आता है, भारत को नहीं चाहिए सस्ता माल, अपने देश में बना महंगा माल ख़रीद लेंगे, भारत के लोग राष्ट्रभक्त हैं वो दोगुनी क़ीमत पर भी अपने देश का सामान खरीद सकते हैं.” केजरीवाल ने चीन के सामान के बहिष्कार की अपील भी की, उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि चीन का सामान ख़रीदना बंद करें, मैं सरकार से और भाजपा से अपील करता हूं कि थोड़ा सा दम दिखाएं, चीन के सामान का आयात बंद करें, भाजपा ने जिस तरह से चीन के सामने सिर झुकाया है, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए, जिस दिन हमने चीन को आंख दिखानी शुरू कर दी और आयात करना बंद कर दिया, चीन को अपनी औकात पता चल जाएगी.”