नगर पंचायत, नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है, होर्डिगों की होड में जहां वायदों और उम्मीदों की भरमार है वहीं भावी प्रत्याशियों में भी खीच तान जारी है जनता और पार्टी दोनो जगह अपने को बेहतर सिद्ध करने की होड़ लगी हुई है। बहरहाल चुनावी सरगर्मियां जोर पकड़ी चुकी है ,शहर, नगर, कस्बों, गलियों में उम्मीदों के नारे और शुभकामनाओं के पोस्टर खम्बोें पर लटके हैं।
नगर निकाय के आरक्षण सूची आने के बाद नगर पंचायत एवं नगर पालिका क्षेत्र की चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई है प्रत्याशी अपनी मजबूत दावेदारी साबित करने के लिए सारा जोर लगा दिए है।
नगर पंचायत में चेयरमैन के प्रबल दावेदार माने जा रहे इटवा के जाने माने युवा नेता विकास जायसवाल ने भी अपना जन संपर्क तेज कर दिया है।
इटवा को आदर्श नगर पंचायत बनाने में कोई कसर नही छोडूंगा- विकास जायसवाल
निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आते ही नगर पंचायत, नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। नगर पंचायत इटवा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी विकास जायसवाल ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया और वहां के लोगों ने प्रचंड मतो से जीत दिलाने का भरोसा दिया हम पूरे विश्वास के साथ उनके इस भरोसे को अटल रखेंगे और उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे।
नगर पंचायत इटवा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी विकास जायसवाल ने कहा कि यदि आने वाले नगर पंचायत चुनाव में साथ देती है तो मै उनके सुख दुःख में हमेशा खड़ी रहूंगा। जनता का आशीर्वाद एवं पार्टी का सहयोग मिला तो इटवा को विकास की नई गति देने का प्रयास करूंगा। साथ ही आदर्श नगर पंचायत बनाऊंगा।
लोगों का भरपूर समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है पार्टी ने अवसर दिया और जनता का आशीर्वाद मिला तो निश्चित रूप से इटवा के नगर पंचायत को स्वछ एवं सुन्दर बनाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि सभी वार्डो में स्वच्छ पेयजल, नाली नाले का निर्माण, पात्रो को आवास, युवाओं को रोजगार के संसाधन, रुधौली को पर्यटन स्थल में विकसित करना,सभी वार्डो में प्रकाश व्यवस्था कराना, सभी वार्डो में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना,ओपन जिम एवं मिनी स्टेडियम की स्थापना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जलजमाब एवं जाम की समस्या से नगर पालिका को मुक्त कराना मेरी प्राथमिकता होगी।
पार्टी का सहयोग एवं जनता का आशीर्वाद मिला तो नगर पालिका के विकास का हर सम्भव प्रयास करूंगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.