Terror in Bhopal: आतंकियों से पूछताछ में 9 राज्यों से जुड़ा कनेक्शन, 4 राज्य की ATS ने राजधानी में जमाया डेरा, पुलिस अब किरायेदारों का करेगी वेरिफिकेशन, इंदौर में भी पुलिस अलर्ट
भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब तक 9 राज्यों में जेएमबी संगठन ( जमात-ए-मुजाहदीन बांग्लादेश ) के स्लीपर सेल और उनके मददगार के सक्रिय होने की जानकारी सामने आई है. इस खुलासे के बाद 4 राज्य उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा और बंगाल एटीएस की टीम ने भोपाल में डेरा डाला हुआ है. आने वाले दिनों में कई राज्यों तक आतंकियों से जुड़ी जांच पहुंच सकती है. जिन राज्यों से आतंकियों का कनेक्शन जुड़ा है उनमें उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, असम, त्रिपुरा और दिल्ली शामिल है.
इसके अलावा आतंकियों की गिरफ्तार के बाद अब राजधानी पुलिस बड़ा अभियान चलाएगी. शहर के सभी किरायेदारों का वेरिफिकेशन होगा. डाटा तैयार किया जाएगा. एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने बीट प्रभारियों को निर्देश दिए हैं. शहर के तमाम किरायेदारों की जानकारी जुटाई जाएगी.
भोपाल में गिरफ्तार आतंकियों पर बड़ा खुलासा, कोलकाता से हो रही थी आतंकवादियों को फंडिंग, 2 लोगों की संलिप्तता आई सामने, पकड़ने के लिए पुलिस रवाना
इसमें लापरवाही करने वाले मकान मालिकों और बीट प्रभारियों पर कार्रवाई होगी. जो एजेंट किराए पर मकान दिलवाते हैं, उनका भी वेरिफिकेशन होगा. जेएमबी के आतंकवादी जिस घर से पकड़ाए थे, वहां मकान मालिक ने किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था.
भोपाल के बाद इंदौर पुलिस भी अलर्ट
वहीं भोपाल में चार आतंकियों के पकड़े जाने के बाद इंदौर पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बम स्क्वाड और डॉग स्कॉट के माध्यम से अलग-अलग जगह आगामी त्योहारों को लेकर चेकिंग की जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव होने वाले बदमाशों पर भी पुलिस नकेल कसती नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डालने वाले बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इंदौर में रंग पंचमी पर निकलने वाले गैरों को लेकर भी पुलिस पर इंतजाम पूरे हो चुके हैं. 20 ड्रोन कैमरा और 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा से इंदौर में होने वाले आयोजन पर निगाह रखी जाएगी.