मुंबई। भारत ही नहीं अपितु विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को पागलपन की संज्ञा करार देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा मुंबई महानगरपालिका के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। अच्छा होगा कि अपने दिमाग की जांच कराएं। भवानजी ने कहा कि बिलावल भुट्टो यह क्यों भूल गए कि उसी पाकिस्तान में उनकी मां तथा पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को सरेआम बम तथा गोलियों से उड़ा दिया गया था। बिलावल भुट्टो के नाना तथा पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी पर लटका दिया गया था। उन्होंने कहा कि बिलावल की नसों में मुगल सम्राट औरंगजेब के शासनकाल में जजिया कर से बचने के लिए धर्म बदलकर राजपूत से मुसलमान बनने वाले सेहतो भुट्टो परिवार का गंदा खून बह रहा है। यह परिवार 18 वीं सदी में राजस्थान से जाकर सिंध में बस गया था।
भवानजी ने कहा कि बिलावल को यह नहीं भूलना चाहिए, कि सूर्य की तरफ मुंह करके थूकने वालों का थूक उनके मुंह पर ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भारत G – 20 जैसे शक्तिशाली अंतर्राष्ट्रीय संगठन की मेजबानी कर रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.