भोपाल। वित्त विभाग मध्यप्रदेश शासन के अकारण रोक के कारण पर्यावरण वानकी वन मंडल भोपाल के समस्त 300 कर्मचारियों को पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इस कारण पर्यावरण वानकी वन मंडल के कर्मचारियों की परिवारिक स्थिति दयनीय हो गई है। परेशान कर्मचारियों ने बैठक करके मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले 20 दिसंबर को आंदोलन करने का निर्णय लिया है। आंदोलन का नोटिस आज पर्यावरण वानकी बन मंडल भोपाल को दे दिया गया है। आंदोलन में तृतीय श्रेणी चतुर्थ श्रेणी दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मी एवं श्रमिक सभी संवर्ग के कर्मचारी शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि पर्यावरण वानकी वन मंडल भोपाल के कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने की अनुमति देने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रतिनिधिमंडल ने 8 दिसंबर 2022 को वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी को ज्ञापन सौंपा था। अपर मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि शीघ्र वेतन भुगतान करने की अनुमति दे दी जाएगी। लेकिन 9 दिन निकल जाने के बावजूद भी वित्त विभाग ने पर्यावरण वानकी वन मंडल के कर्मचारियों को 3 माह का लंबित वेतन भुगतान करने की अनुमति जारी नहीं किया है। जबकि पर्यावरण वानकी वन मंडल भोपाल मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद बनाया गया है। फिर भी वित्त विभाग अकारण वेतन भुगतान करने की अनुमति देने में रोड़ा अटका रहा है। जिस कारण पर्यावरण वानकी बन मंडल के कर्मचारियों में भयंकर असंतोष व्याप्त है। इसलिए अब कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि 20 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे पर्यावरण वानकी वन मंडल कार्यालय सीपीए भवन वि_ल मार्केट के पास एकत्रित होकर वन मंडल कार्यालय का घेराव किया जाएगा तथा शीघ्र वेतन भुगतान करने की मांग की जाएगी अपर मुख्य सचिव वित्त को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.