आज कल के समय में सोलो ट्रिप का काफी चलन है। लोग शांति वाली जगहों पर अकेले जाकर टाइम स्पेंड करना ज्यादा पसंद करते हैं। चाहे आप अकेल कहीं जाएं या फैमिली के साथ, कुछ बातों का ध्यान रखना सबके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, ट्रेवलिंग करते समय कई ऐसी छोटी छोटी बातें हैं, जिन पर ध्यान न देने से आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। इसी के चलते आज की खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रेवलिंग करते समय आपको किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
लॉक स्क्रीन पर हमेशा रखें मेडिकल आईडी और Emergency Contacts रखें-
आपको अपने स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर मेडिकल आईडी और Emergency Contacts भी रखने चाहिए। आज कल हर कोई अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड लगाए रखता है लेकिन इससे आपातकाल या किसी परेशानी में आपको तो मदद मिलेगी ही साथ ही कुछ गलत होने पर आपके परिवार से भी संपर्क किया जा सकेगा।
Android: इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर Emergency information में जाने के बाद अपनी सभी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद फिर medical information पर टैप करें। फिर यहां जानकारी edit करें और चिकित्सा संबंधी सभी जानकारी जैसे कोई बीमारी, ब्लड ग्रुप, आदि को जोड़ें।
iPhone: आईफोन यूजर्स को हेल्थ ऐप में जाने के बाद मेडिकल आईडी पर टैप करना है। इसके बाद फिर emergency contact सहित सभी में जानकारी एंटर करें।
अपने फोन में आधार कार्ड जैसे जरूरी आईडी को सेव रखें-
यात्रा पर निकलने से पहले अपने फोन में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी कुछ बेहद महत्वपूर्ण आईडी जरूर सेव कर के रखें। इसे आप डिजीलॉकर ऐप के जरिये फोन में सेव रख सकते हैं। इसके अलावा एक फोल्डर बनाकर सभी को एक साथ सेव रख सकते हैं।
Broadcating Message ऑन करें-
अगर आप किसी ऐसे स्थान पर यात्रा के लिए गए हैं जो भूस्खलन या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त हो, तो आपको अपनी यात्रा के दौरान आपातकालीन सूचनाओं के लिए को Broadcating Message को ऑन रखना चाहिए। इस सुविधा के लिए आपको अपनी फोन की मैसेज की ऐप में जाकर advance फीचर्स में जाकर इसे इनेबल करना होगा।
Maps को ऑफ़लाइन डाउनलोड कर के रखें-
Google Maps यूजर्स को ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड करने की भी सुविधा देता है। अगर आप गाड़ी से यात्रा कर रहे हैं तो कहीं बार हाइवे पर इंटरनेट नहीं पकड़ता। विदेश यात्रा में तो डेटा के रेट बहुत ज्यादा होते हैं इसलिए अगर आपके पास पहले से मैप डाउनलोड पड़ा होगा तो आप आराम से बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी सही दिशा में यात्रा कर सकते हैं
UPI ऐप्स को अपडेट कर के रखें –
यात्रा के दौरान UPI ऐप जैसे Bhim, Paytm, Phone पे और Google Pay आदि को अपडेट कर के रखें। ताकि जब भी आप किसी को पेमेंट करें तो कोई परेशानी ना आयें।इसके साथ ही अपने इन ऐप्स में अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डीटेल भी सेव करें ताकि जरूरत पड़ने पर इससे भी पैसे निकाल सकें।
अपने फ़ोन पर स्थानीय अधिकारियों, होटल की जानकारी सेव रखें-
आप जहां भी जा रहे हैं वहां के कुछ होटल और स्थानीय अधिकारियों जैसे दूतावास, स्थानीय पुलिस और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के नंबर और पता अपने फोन में सेव कर के रखें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.