मनसे कार्यकर्ताओं ने आईपीएल टीम की बस में की तोड़फोड़ महाराष्ट्र By Nayan Datt On Mar 16, 2022 मुंबई । राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग मैचों के लिए खिलाड़ियों को लाने के लिए एक पांच सितारा होटल के बाहर खड़ी लग्जरी बसों में तोड़फोड़ की। अधिकारियों ने बुधवार तड़के यह जानकारी दी। मनसे-वहातुक सेना के लगभग आधा दर्जन कार्यकर्ता आधी रात से पहले बस के पास घुस गए, बस के आगे अपनी मांगों के पोस्टर चिपकाए, नारेबाजी की और खिड़कियों के शीशे तोड़ना शुरू कर दिये। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शुरु होने से पहले ही क्रिकेट टीमें मुंबई में एकत्रित होने लगी हैं। मुंबई के तीन अलग-अलग मैदानों पर मैच खेले जाने वाला है। लेकिन मैच से पहले ही यहां विवाद हो गया है। Share