भाजपा ने मुंबई में माफी मांगो प्रदर्शन शुरू किया, राउत ने बाबा साहेब की जन्मस्थली पर विवादास्पद टिप्पणी की
मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं पर डॉ.बी.आर. अंबेडकर की जन्मस्थली पर विवादास्पद टिप्पणी करने का आरोप लगाकर सत्तारूढ़ सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को मुंबई में माफी मांगो प्रदर्शन शुरू किया। उधर विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और लगभग 50 दलों और समूहों ने भी विभिन्न मुद्दों पर दक्षिण मुंबई में मार्च निकाला। प्रदर्शन में राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भाजपा मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलर वरिष्ठ नेता प्रवीण दारेकर और पार्टी के अन्य हजारों नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
उन्होंने भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार और दलित वर्गों के चैंपियन डॉ. अम्बेडकर की जन्मभूमि पर संदेह जताने के शिवसेना (यूबीटी) के प्रयासों की निंदा की। शेलर ने कहा हमने सेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत को डॉ अम्बेडकर के जीवन पर लिखे गए कुछ आधिकारिक प्रकाशन भेजे हैं और उनसे इतिहास को समझने के लिए इस पढ़ने का आग्रह किया है। इतिहास को फिर से लिखने का प्रयास किया गया है और यह हमें स्वीकार्य नहीं है। उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा नेताओं ने हिंदू देवताओं संतों वारकरियों आदि का उपहास करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) की उप नेता और तेजतर्रार वक्ता सुषमा अंधारे की टिप्पणियों की भी निंदा की और यह जानने की मांग की कि उद्धव ठाकरे इस सब पर चुप क्यों हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.