शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है। हाल ही में इस फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ, जिसके बाद से दीपिका की बिकिनी के रंग को लेकर बवाल मच गया है। इस गाने के बाद अब फिल्म के रिलीज का विरोध भी किया जा रहा है, अब तक कई हिंदू संगठन गाने पर सवाल खड़े कर चुके हैं। हालांकि फिल्म के निर्देशक या कलाकारों की तरफ से इस पर अब तक कोई भी बयान नहीं आया है। इस विवाद के बीच शनिवार की शाम शाहरुख ने अपने व्यस्त शेड्यूल से फैंस के लिए कुछ समय जरूर निकाला है। उन्होंने ट्विटर पर 15 मिनट का एक सेशन रखा जिसमें कोई भी उनसे सवाल कर सकता था।
इस सेशन के दौरान शाहरुख ने बहुत से लोगों के सवालों के मजेदार जवाब दिए। उनमें से कुछ सवाल हम आपको बताने जा रहे हैं। हैशटैग आस्क एसआरके के सेशन के दौरान एक यूजर ने किंग खान से उनकी फिल्म पठान के कलेक्शन पर सवाल पूछ दिया। यूजर ने लिखा, ”पठान के पहले दिन के कलेक्शन पर आपकी क्या भविष्यवाणी है?” इस पर सुपरस्टार ने जवाब देते हुए लिखा, ”मैं भविष्यवाणी के बिजनेस में नहीं हूं। मेरा बिजनेस आपको एंटरटेन और आपके चेहरे पर मुस्कान लाना है।”
दूसरे यूजर ने सवाल किया, ”यह पेटी वाली कुर्सी कितने में आती है सर?” शाहरुख ने इसका मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ”पेटी वाली न मिले तो नाड़ा टाइट कर लो पायजामा का।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ”शादी तय हो गई है 26 जनवरी को..क्या करूं?” फैन के इस सवाल का शाहरुख ने अपने अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ”शादी कर ले…हनीमून की छुट्टियों पर फिल्म देख लेना।”
एक और यूजर ने शाहरुख से पठान की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का आग्रह किया क्योंकि 25 जनवरी को उसकी शादी हो गई है। इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि तुम 26 को शादी कर लो (गणतंत्र दिवस की परेड के बाद) उस दिन छुट्टी भी है। इसके अलावा एक सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने यह भी बता दिया कि उनकी फिल्म का अगला गाना अरिजीत सिंह की आवाज में होगा। गौरतलब है कि शाहरुख खान लंबे समय के बाद पठान के जरिए बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्टर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.