उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जनपद के जलेसर स्थित बड़े मियां छोटे मियां दरगाह (Jalesar Bade Miyan Chote Miyan Dargah) में 99 करोड़ के घपलेबाजी (99 Crore Scam) की जांच आर्थिक अपराध शाखा करेगी। यह मामला लखनऊ ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दिया गया है। अभी तक इस मामले की जांच एटा पुलिस के पास थी।
इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। हालांकि आरोपी अभी भी फरार हैं।जानकारी के अनुसार, जलेसर की बड़े मियां दरगाह पर प्रबंध समिति ने 99 करोड़ का गबन किया था, जिसकी रिपोर्ट अप्रैल 2022 में जलेसर देहात के प्रधान शैलेंद्र राजपूत ने दर्ज कराई थी।
समति के अध्यक्ष अकबर अली सहित 10 लोग नामित किए गए। लोग बड़े मियां की दरगाह के चढ़ावे की रकम का बंदरबांट करते रहे हिसाब किताब प्रशासन को नहीं दिया था। आरोपितों ने जिला जज के यहां अग्रिम जमानत मांगी थी मगर खारिज कर दी गई। दरगाह पर इस समय प्रशासक की नियुक्ति है। इस दरगाह पर शनि जात के लिए हजारों श्रद्धालु हर शनिवार को आते हैं।
अब मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा करेगी। शासन ने एटा पुलिस को फाइल लखनऊ भेजने का निर्देश दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम विनोद पांडे ने बताया शासन के निर्देश पर जांच अधिक अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दी गई है। पुलिस द्वारा जांच में जो प्रगति की गई उसके बारे में भी जानकारी ईओडब्ल्यू को दी गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.