शाहाबाद: खेल मंत्री संदीप सिंह ने शाहबाद के हॉकी स्टेडियम में 3 दिन तक चलने वाले राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा गेम्स 2022 का शुभारंभ किया। इस दौरान संदीप सिंह ने अपने खेल जीवन के शुरूआती दिनों में आई परेशानियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ट्रैक सूट में ही खिलाड़ी अच्छा दिखता है। खेल मंत्री ने कहा कि उन्हें आज भी याद है कि अपने पहले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उन्हें जो ट्रैक सूट दिया गया था, वह केवल उसी टूर्नामेंट में पहनने के लायक था। उस ट्रैक सूट की क्वालिटी ऐसी थी कि जिसे दोबारा नहीं पहना जा सकता था। इसलिए उनकी सोच थी कि खिलाडियों को ऐसा ट्रैक सूट दिया जाए, जिसका आगे भी इस्तेमाल हो सके। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान होने के नाते उन्हें यह अहम जिम्मेदारी मिली है। संदीप सिंह ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को डाइट के लिए 400 प्रतिदिन के हिसाब से मुहैया करवाए जाते हैं, जोकि दूसरे राज्यों की तुलना से काफी ज्यादा है।
खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संदीप सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में पांच स्वदेशी खेलों को भी शामिल किया गया है, ताकि खेलों के साथ-साथ पुरानी सभ्यता को भी आगे बढ़ाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि हॉकी व मैदान को मंदिर की तरह पूजने वाले खिलाड़ियों को सफलता जरूर हासिल होती है। खेल मंत्री ने कहा कि इस टूर्नामेंट के बाद जो खिलाड़ी जनवरी में होने वाली खेलो इंडिया के लिए नहीं चुने जाएंगे, उन्हें ज्यादा मेहनत के साथ अपनी तैयारी करते रहना है। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के सामने अपना किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब 1996 में लंबे गैप के बाद वे अंडर 14 टीम में शामिल होने के लिए साईं अकादमी के ट्रायल में शामिल हुए तो उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया था। उसी दौरान पटियाला में इसी अकादमी की दूसरी शाखा ने उन्हें फिट करार दिया था। खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को पूरे जोश व जुनून के साथ खेलना चाहिए। संदीप सिंह ने कहा कि मेहनत करने वाले खिलाड़ी को कभी न कभी मौका मिल ही जाता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.