यमुनानगर: सिख धर्म की राजधानी और बाबा बंदा सिंह बहादुर की कार्य स्थली रही लोहगढ़ को हरियाणा सरकार ने नया स्वरूप देने का फैसला लिया है। सीएम मनोहर लाल 1 जनवरी को लोहगढ़ में इसकी आधारशिला रखेंगे। इसके लिए सीएम के अतिरिक्त प्रधान महासचिव अमित अग्रवाल ने आज विभिन्न अधिकारियों के साथ दौरा किया।
बता दें कि यमुनानगर के लोहगढ़ में सिखों की राजधानी बाबा बंदा सिंह बहादुर ने बसाई थी। इस क्षेत्र में देश व देश के विभिन्न इलाकों से आकर सिख अपना शीश नवाते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र को एवं लोहगढ़ के को नया स्वरूप देने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके लिए अमित अग्रवाल ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इस राजधानी के बारे में देश ही नहीं,बल्कि पूरे दुनिया में पता चल जाए कि यहां किस तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरविंदर सिंह व संत कर्म जीत सिंह ने बताया कि बाबा बंदा सिंह बहादुर की कर्म स्थली जो सिख राज की राजधानी है को नया स्वरूप देने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रयास किए हैं। इसके लिए वह सीएम का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 1 जनवरी को इसकी आधारशिला रखेंगे। यहां म्यूजियम, मार्शल आर्ट का भी निर्माण किया जाएगा। एवं क्षेत्र में पुल एवं सड़कों का भी निर्माण होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.