श्रद्धा हत्याकांड: आफताब ने दायर की जमानत याचिका, दिल्ली साकेत कोर्ट में कल होगी सुनवाई दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Dec 16, 2022 अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में आरोपी आफताब पूनावाला ने जमानत के लिए शुक्रवार को साकेत कोर्ट का रुख किया। आरोपी के वकील ने यह जानकारी दी। आफताब पूनावाला (28) ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था। यह भी पढ़ें दिल्ली: 2024 में कम हुए अपराध, संजय राउत ने आंकड़ों पर उठाए… Jan 11, 2025 दिल्ली चुनाव: बंगले के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी के… Jan 11, 2025 कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार,… Jan 10, 2025 पूनावाला के वकील ने कहा कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी शनिवार को याचिका पर सुनवाई कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच पूरी हो गई है और आरोपपत्र अभी दाखिल किया जाना है इसलिए आरोपी को न्यायिक हिरासत में रखने का कोई कारण नजर नहीं आता। पूनावाला की न्यायिक हिरासत 9 दिसंबर को और 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.