नई फिल्म का टाइटल तू झूठी मैं मक्कार सामने आया मनोरंजन By Nayan Datt On Dec 16, 2022 मुंबई। नई फिल्म का टाइटल तू झूठी मैं मक्कार सामने आ गया है। रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की इस फिल्म का अपबीट टाइट ट्रेक प्रीतम से कंपोज किया है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने दी है। फिल्म के टाइटल के साथ जो वीडियो सामने आया है उसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की बेहतरीन कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इसके साथ ही नई धुन के साथ नया ट्रैक भी देखने को मिल रहा है जो कि एक फ्रेस कहानी की तरह दिखाई दे रहा है जिसमें भरपूर रोमांस भी है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक साझा करते हुए श्रद्धा कपूर ने अपने इस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा था फाइनली हियर देखो..। इस फिल्म को डायरेक्ट लव रंजन ने किया है जो कि पहले प्यार का पंचनामा कर चुके हैं। फिल्म सिनेमाघरों में होली पर 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि फैंस को इस फिल्म और इसके टाइटल का बहुत बेसब्री से इंतजार था क्योंकि मेकर्स ने पहले बस इस फिल्म को लेकर टीजेएमएम शॉर्ट नाम साझा करके फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.