CM बघेल ने महासमुंद को दी करोड़ों की सौगात, 136 करोड़ रू. से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन-लोकार्पण
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने आज देर शाम महासमुंद(Mahasamund) क्षेत्र में 136 करोड़ 19 लाख 65 हजार रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। महासमुंद सर्किट हाऊस (Mahasamund Circuit house) में आयोजित इस कार्यक्रम में 30 करोड़ 7 लाख 37 हजार रुपए के 26 विकास कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास और 106 करोड़ 12 लाख 28 हजार रुपए के 22 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर भी उपस्थित थे।
भूमिपूजन में नवीन सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, और नवीन कार्य शामिल हैं। लोकार्पण कार्यों में स्विंगपूल, प्रवेश द्वार सिरपुर, मिनी स्टेडियम फ़ारेस्ट ग्राउंड, मांगलिक भवन, चौपटी एवं बाज़ार निर्माण, आदि शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) अपने आज प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सिरपुर और ग्राम शेर में आम जनता से भेंट-मुलाकात की और राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.