यूपी के महराजगंज जिले में एक सिपाही की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. दरअसल, जिले के बृजमनगंज थाने में तैनात एक सिपाही की बीती रात अज्ञात कारणों से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर सिपाही के शव को बाहर निकाला गया है. जिसके बाद अब पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है.
आज सुबह ही नाइट शिफ्ट से लौटे थे
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को 25 वर्षीय सिपाही नंदलाल सिंह जो स्थानीय थाना के निकट किराए के मकान में रहते थे. रात में ड्यूटी के बाद वह अपने कमरे पर आए थे. एक कमरे में दो सिपाही रहते थे. दूसरे सिपाही की रात में वह ड्यूटी थी. जब कि मृतक कांस्टेबल नंदलाल सिंह कमरे में अकेले थे. बीती रात में उनकी मौत हो गई.
सिपाही का शव फंदे पर लटका मिला था. जिससे महकमे में हड़कंप मच गया. मृतक सिपाही की 2020 में पोस्टिंग हुई थी. बृजमनगंज थाने में उसकी पहली पोस्टिंग थी. मृतक सिपाही के पिता प्रभुनाथ सिंह कानपुर गन फैक्ट्री में कार्यरत हैं और स्वजन के साथ कानपुर में ही रहते है. मृतक सिपाही की आठ फरवरी को शादी होने वाली थी.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सिपाही की मौत का कारण अभी पता नहीं पता चल पाया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा. फिलहाल सिपाही की मौत से थाने में मातम छाया हुआ है लेकिन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.