एक-दो दिन बाद और बढ़ेगी ठंड, भोपाल में मावठा की बारिश मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 14, 2022 भोपाल। बंगाल की खाड़ी में उठे मैंडूस तूफान के असर से मध्यप्रदेश के कई शहरों में सोमवार को बादल छाए रहे। भोपाल में सुबह 7 बजे से बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग पहले ही 12 दिसंबर से मावठा गिरने का पूर्वानुमान जता चुका था। प्रदेश में अगले तीन दिन तक मैंडूस का सबसे ज्यादा असर इंदौर खंडवा इटारसी बड़वानी भोपाल आगर-मालवा सागर रीवा छतरपुर छिंदवाड़ा बैतूल जबलपुर और शहडोल में रह सकता है। बड़वानी बैतूल इटारसी भोपाल इंदौर सागर रीवा छिंदवाड़ा और शहडोल में हल्के बादल रह सकते हैं। बूंदाबांदी के आसार भी हैं। 13 दिसंबर की रात रीवा सागर भोपाल बड़वानी छिंदवाड़ा इटारसी दमोह और उमरिया में हल्की बारिश हो सकती है। इसी दिन शाम तक बड़वानी इंदौर भोपाल सागर रीवा सिंगरौली बैतूल और खंडवा में बादल छाने से बूंदाबांदी होने की संभावना है। 14 दिसंबर को बादल छंटने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 15 दिसंबर तक मध्यप्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.