संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, मौत उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Dec 14, 2022 श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम उधौपुरवा निवासी कस्तूरी देवी उर्फ राजरानी (37) पत्नी राजेंद्र प्रसाद यादव ने रविवार शाम करीब छह बजे संदिग्ध हालात में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान महिला का पति कहीं गया था और घर पर उसकी सास मौजूद थी। घटना की जानकारी मृतका के भाई मनोहरलाल पुत्र छोटकऊ निवासी सोनपुर परसोहना को दी गई तो वह मौके पर पहुंच गया। भाई ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतका की शादी करीब 15 वर्ष पहले राजेंद्र प्रसाद के साथ हुई थी। मृतका के भाई ने तहरीर देकर जांच कराए जाने की मांग की है। भाई ने तहरीर में पुलिस को अवगत कराया कि सूचना मिलने पर जब वह घर पहुंचा तो उसके बहन की लाश जमीन पर बिछे पुआल व बिस्तर पर पड़ी हुई थी। महिला ने फांसी क्यों लगाई है यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.