YouTube पर यूट्यूबर्स को ट्रोल करने के लिए अक्सर कमेंट सेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है। केवल वीडियो पर ही नहीं कई बार लाइव चैट के दौरान भी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का कमेंट सेक्शन स्पैम कमेंट्स और अपशब्दों से भरा दिखता है। कई बार लोग यूट्यूबर्स के लिए कमेंट्स में अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल कर देते हैं। ऐसे ही स्पैम कमेंट्स व अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ यूट्यूब ने सख्त कदम उठाया है। यूट्यूब ने एक ऐसा फीचर जारी किया है जो न केवल अपशब्द से भरे कमेंट्स की पहचान कर उसे प्लेटफॉर्म से रिमूव करेगा बल्कि कमेंट करने वाले अकाउंट को वॉर्निंग जारी करेगा। आइए जानते हैं डिटेल्स।
कमेंट सेक्शन में अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों को YouTube करेगा ब्लॉक
कमेंट सेक्शन में अपमानजनक व अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों से निपटने के लिए YouTube ने “Comment removal warnings” फीचर पेश किया है। इस फीचर के तहत उन सभी कमेंट्स को रिमूव कर दिया जाएगा, जो प्लेटफॉर्म की गाइडलाइन्स का उल्लंघन कर रहे थे। साथ ही उन यूजर्स को वॉर्निंग भी जारी की जाएगी।
YouTube के ऑफिशिल सपोर्ट पेज के मुताबिक, यूट्यूब ने स्पैम कमेंट्स की पहचान करने और उन्हें रिमूव करने के लिए अपने Automated Detection सिस्टम को पहले से बेहतर बनाया है। कमेंट सेक्शन में स्पैम डिटेक्शन को बेहतर बनाने के साथ-साथ कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने साल 2022 के फर्स्ट हाफ में 1.1 बिलियन स्पैम कमेंट्स को रिमूव किया है।
यह भी पढ़ें
वॉर्निंग के बाद भी यदि कोई कमेंट्स में अपशब्दों का इस्तेमाल करना जारी रखता है, तो उसके अकाउंट से कमेंट करने की क्षमता 24 घंटे के लिए बैन कर दी जाएगी।
आपको बता दें, यह वॉर्निंग और “Comment removal warnings” फीचर अभी केवल अंग्रेजी भाषा पर ही उपलब्ध होगी, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में अन्य भाषाएं भी इस वॉर्निंग का हिस्सा बन जाएंगी।
17 लाख भारतीय वीडियो हुईं ब्लॉक
पिछले महीने यूट्यूब की तीसरी तिमाही की इंफोर्समेंट रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें जानकारी मिली थी कि यूट्यूब ने ग्लोबली 56 लाख वीडियोज को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, जिनमें 17 लाख वीडियो भारतीय क्रिएटर्स की थी। कंपनी का कहना था कि इन सभी वीडियो ने यूट्यूब की गाइडलाइन का उल्लघंन किया है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म से कमेंट्स को भी डिलीट किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.