नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्वर पर चीनी हैकर्स द्वारा अटैक किया था। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि सर्वर अटैक की कोशिश चीन से ही हुई थी। सूत्रों ने खुलासा किया है कि दिल्ली में एम्स के सर्वर को चीनियों ने हैक कर लिया था। अधिकारियों ने दावा किया कि 100 सर्वरों (40 भौतिक और 60 आभासी) में से पांच भौतिक सर्वरों को हैकर्स द्वारा सफलतापूर्वक घुसपैठ किया गया। सूत्रों के मुताबिक नुकसान और भी ज्यादा होता लेकिन समय रहते दखल देकर इस टाल दिया गया।
नवंबर में नई दिल्ली के एम्स में सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। एम्स अस्पताल द्वारा इस्तेमाल होने वाला सर्वर करीब नौ घंटे तक डाउन रहा था। एम्स द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि संभावित रैंसमवेयर हमले के कारण सर्वर डाउन था। हैकर्स ने कथित तौर पर एम्स से क्रिप्टोकरेंसी में अनुमानित 200 करोड़ रुपये की मांग की थी। उल्लंघन का पता चलने के कारण लगभग 3-4 करोड़ रोगियों के डेटा से समझौता किए जाने की आशंका थी। सर्वर डाउन रहने के कारण आपातकालीन आउट पेशेंट इनपेशेंट और प्रयोगशाला विंग में रोगी देखभाल सेवाओं को मैन्युअल रूप से प्रबंधित किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.