अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐसा जादू चला कि ऐतिहासिक जीत दर्ज की| अब उत्तरायण यानी मकर संक्रांति पर पीएम मोदी का जादू चलेगा| उत्तरायण के आडे एक महीने का वक्त बाकी है परंतु उससे पहले सूरत के बाजार में पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंगों को जबर्दस्त मांग है| इस बार पतंग बाजार में ‘मोदी ब्रांड’ की धूम है| पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंगों की जबर्दस्त बिक्री हो रही है| हर साल पतंग पर फिल्म अभिनेता अभिनेत्री या क्रिकेटरों की तस्वीरों वाली पतंगों की मांग होती है| लेकिन इस बार पतंग बाजार में तिरंगा पतंग बेटी बचाओ और मोदी ब्रांड छाया हुआ है| दशकों से पतंग का व्यापार करने वाले व्यवसायी की चौथी पीढ़ी के हितेश मिस्त्री ने बताया कि इस बार उत्तरायण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरे पतंगों की भारी मांग है| उत्तरायण के आडे अभी एक महीने का समय है और उससे पहले पीएम मोदी की फोटो वाली पतंगों की धूम बिक्री हो रही है| इसी के साथ तिरंगा पतंग और बेटी बचाओ तथा छोटा भीमवाली पतंगों की काफी बिक्री हो रही है| पतंग बाजार में खरीदी करने पहुंचे एक ग्राहक ने कहा कि इस बार भी बाजार रंग-बिरंगे पतों से अटा पड़ा है| उसमें भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाली पतंगे छाई हुई हैं और इसीलिए लोग भी वही ज्यादा खरीद रहे हैं| ताकि पीएम मोदी और भाजपा के विकास कार्यों के बारे में बच्चों को जागृत किया जा सके पतंग बाजार धूम बिक्री को देखते हुए लगता है इस बार उत्तरायण पर पीएम मोदी और तिरंगा समेत अन्य पतंग आसमान में छाएंगे|
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.