वार्ड में सामुदायिक शौचालय, नाली, सड़कें, शुद्ध पेयजल व्यवस्था की सुविधा मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता होगी- वीरेन्द्र पाण्डेय राजू
बस्ती के रूधौली नगर पंचायत के वार्डों के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की स्थिति साफ हो चुकी है। ऐसे में नगर में प्रत्याशियों की जोर आजमाइश ने तेजी पकड़ लिया है। भोर से ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर घर पहुंच कर लोगों का आशीर्वाद मांग रहे हैं तथा जीतने के बाद वार्ड के विकास का दावा कर रहे हैं।
नगर पंचायत रूधौली के मतदाता सभासदों के भाग्य विधाता हैं। जहां तक रूधौली नगर पंचायत के नगर पंचायत रुधौली वार्ड नंबर 12 गाँधी नगर की बात है तो यह वार्ड फिलहाल सबसे ज्यादा बदहाल है। ऐसे में इस वार्ड के लोगों का हाल जाना जा सकता है। वार्ड की इस स्थिति को लेकर लोगों में नाराजगी है।
लोगों का कहना है कि सभासद के रूप में हमें ऐसा प्रत्याशी चाहिए जो वार्ड के नाले नाली की समय पर सफाई कराता रहे, विकास कार्यों के प्रति जागरूक रहे तथा जनता की भावनाओं को समझ सके। सभासद विकास कराने वाला हो, व्यवहार कुशल व लोगों को साथ लेकर चलने वाला हो। वह जनता के बीच रहने वाला हो, साफ सफाई पर ध्यान देने वाला हो तथा लाइट की व्यवस्था का भी इंतजाम करने वाला हो। सभासद ईमानदार व अच्छा हो तथा विकास कार्यों को तरजीह देने वाला होना चाहिए। सभासद ऐसा हो जो हमेशा लोगों की टच में रहता हो। सभासद जनता के कार्य में निपुण हो और उनकी बातों को सुनें, जनता के बीच पांच साल रहे। लोगों की समस्यायों का निदान कराए तथा विकास कार्यों को लेकर सजग रहे।
नगर पंचायत रुधौली वार्ड नंबर 12 गाँधी नगर से सभासद पद के भावी प्रत्याशी वीरेन्द्र पाण्डेय राजू पुत्र स्व. श्री हरिश्चन्द्र पाण्डेय उर्फ कोइला पाण्डेय को क्षेत्र में मिल रहा है अपार समर्थन। नगर पंचायत रुधौली वार्ड नंबर 12 गाँधी नगर से सभासद पद के भावी प्रत्याशी वीरेन्द्र पाण्डेय राजू पुत्र स्व. श्री हरिश्चन्द्र पाण्डेय उर्फ कोइला पाण्डेय जनता को आश्वस्त कर रहे है कि मैं जीतने के बाद आपके बीच में ही रह कर विकास कार्य पर पूरा फोकस रखूंगा। किसी भी तरीके की समस्या गरीब अमीर जो भी हो मैं 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहूंगा जनता के विश्वास को नहीं तोडूंगी. जनता प्रत्याशी वीरेन्द्र पाण्डेय राजू पर पूरा भरोसा कर रही है और जिताने के लिए कृत संकल्प है।।
अपने वार्ड क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की समस्याओं के लिए हर वक्त तत्परता दिखाने वाले वीरेन्द्र पाण्डेय राजू ने अपने वार्ड के वोटरों को आश्वस्त किया कि आपके आशीर्वाद से चुनाव जीतकर आता हूं तो नि:स्वार्थ रूप से बगैर किसी भेदभाव के वार्ड को साफ-सुंदर बनाने, सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था सुलभ कराने के साथ-साथ नगर पंचायत से मिलने वाली सारी सुविधा लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी बखूबी निभाऊंगा और लोगों के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखूंगा।
नगर पंचायत रुधौली वार्ड नंबर 12 गाँधी नगर से मोहल्ले वासियो के निर्देशन में सभासद पद की उम्मीद वार के रूप में भारतीय जनता पार्टी से अपनी दावेदारी पेश की है।
एमएनटी न्यूज से उन्होने बताया कि इस मोहल्ले में जलजमाव, लो वोल्टेज,खराब सड़के एवं सार्वजनिक शौचालय जैसी प्रमुख समस्याए है। यदि पार्टी ने अवसर दिया जनता का आशीर्वाद मिला तो इस मुहल्ले को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का पूरा प्रयास करूँगा।
नगर पंचायत रुधौली वार्ड नंबर 12 गाँधी नगर से सभासद पद के प्रत्याशी वीरेन्द्र पाण्डेय राजू ने कहा कि इस वार्ड का विकास नहीं हो पाया है न जलनिकासी की समुचित व्यवस्था है और न ही नियमित रूप से कूड़ा उठाया जाता है,यहाँ पर एक सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था है, सड़को की स्थिति दयनीय है।
उन्होंने कहा कि यदि वीरेन्द्र पाण्डेय राजू की जनता का आशीर्वाद मिला तो इस वार्ड को नाली, इंटरलॉकिंग, कूड़ा निस्तारण के लिए व्यवस्था करना, पात्रों को आवास मुहैया कराना एवं एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना मेरी प्राथमिकता होगी।
नगर पंचायत रूधौली वार्ड नंबर 12 गाँधी नगर के लिए…
1. वार्ड में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना जो योजना के परिवार परिपूर्ण है
2. वार्ड की साफ सफाई का ध्यान रखना
3. वार्ड में किसी के जन्म और मृत्यु का सर्टिफिकेट बनवाना और घर लाकर देना पूरी जिमेदारी
4. अपने वार्ड में सभी को पड़ने के लिए प्रोत्साहित करना
5 हर महीने में 1 से 2 वार्ड सभा रखना
6. वार्ड में नई नालियों व सड़कों का निर्माण कराया जायेगा
7. हर निर्धन बहन की शादी में सहयोग किया जायेगा
8. लाइट की समस्या को दूर करना
9. सभी नगर वासियों के लिए मानव सेवा निशुल्क एंबुलेंस सेवा वर्तमान में उपलब्ध करा दी गई है
10. नगर पालिका में वार्ड के लिए विकास के मुद्दों को उठाना
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.