वॉशिंगटन । अमेरिका अस्थायी व्यवस्था के तहत वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए अतिरिक्त 64716 एच-2बी वीजा उपलब्ध करा रहा है। अमेरिकी वीजा की यह श्रेणी अकुशल विदेशी कामगारों के लिए होती है। अमेरिकी कदम के पीछे मकसद यह सुनिश्चित करना है कि यहां की कंपनियां अपने व्यस्त सत्र के दौरान अपनी श्रम की जरूरतों के लिए योजना बना सकें।
एच-2बी वीजा के द्वारा नियोक्ता गैर-कृषि या अन्य सेवाओं के लिए विदेशी कामगारों से सीमित अवधि के लिए अस्थायी तौर पर रख सकते हैं। हालांकि अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) के इस कदम का विशेष असर पड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि वीजा के लिए आवेदन देने वाले भारतीयों की संख्या ज्यादा नहीं है।
भारतीय आमतौर पर एच-2बी वीजा के लिए आवेदन नहीं देते। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका जाने वाले ज्यादातर भारतीय उच्च कौशल वाले पेशेवर होते हैं जिन्हें अमेरिकी कंपनियां ऐसी विशिष्ट भूमिकाओं जिनमें सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत होती है के लिए रखती हैं। इस तरह के आव्रजन के लिए एच-1बी वीजा होता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.