40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ चार गिरफ्तार उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Dec 14, 2022 श्रावस्ती। प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह मयपुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तगण को गाजी तिराहा के पास से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मल्हीपुर पर 1. मु0अ0सं0 606/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम भोगनाथ सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी तेंदुआ बराव ग्राम थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती 2. मु0अ0सं0 607/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम चौधरी सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी तेंदुआ बराव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती 3. मु0अ0सं0 608/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम ज्ञान सिंह पुत्र सिंघा सिंह निवासी तेंदुआ बराव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती 4. मु0अ0सं0 609/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम गुल्ले सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी तेंदुआ बराव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.