बस्ती। नगर पंचायत रूधौली के वार्ड नं. 08 इन्दिरा नगर से समाजवादी पार्टी की कर्मठ इमानदार भावी सभासद प्रत्याशी दिनेश यादव ‘सन्तोष’ को क्षेत्र में मिल रहा है अपार समर्थन। दिनेश यादव ‘सन्तोष जनता को आश्वस्त कर रहे है कि मैं जीतने के बाद आपके बीच में ही रह कर विकास कार्य पर पूरा फोकस रखूंगा। किसी भी तरीके की समस्या गरीब अमीर जो भी हो मैं 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहूंगा जनता के विश्वास को नहीं तोडूंगी जनता भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश यादव ‘सन्तोष पर पूरा भरोसा कर रही है और जिताने के लिए कृत संकल्प है।
सभासद प्रत्याशी दिनेश यादव ‘सन्तोष’ ने कहा कि वार्ड वासियों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाने सहित हर प्रकार के विकास कार्यो की प्राथमिकता होगी। रूधौली नगर निगम द्वारा जनता को दिये जाने वाले विभिन्न प्रकार के भत्ते जैसे कि वरिष्ठ नागरिक भत्ता, विकलाग भत्ता, विधवा भत्ता, लक्ष्मी भण्डार, गृह निर्माण, शौचालय निर्माण आदि जिन्हे नहीं मिल रहे हैं उन्हे शीघ्र दिलवाने की सभी व्यवस्था करेंगे। वार्ड में बच्चों के खेलने के लिये पार्क का निर्माण करवाएंगे, जिसमे वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
वार्ड नंबर 08 इन्दिरा नगर को स्वच्छ-सुंदर और मॉडल बनाऊंगा : दिनेश यादव ‘सन्तोष
सभासद प्रत्याशी दिनेश यादव ‘सन्तोष’ ने कहा कि मुझे जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंंने वार्ड को स्वच्छ, सुंदर बनाने के साथ-साथ क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निदान के लिए भी सदैव तत्पर रहने की बात कही।
आगे उन्होने कहा कि अपने वार्ड क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की समस्याओं के लिए हर वक्त तत्परता दिखाने वाले दिनेश यादव ‘सन्तोष ने अपने वार्ड के वोटरों को आश्वस्त किया कि आपके आशीर्वाद से चुनाव जीतकर आता हूं तो नि:स्वार्थ रूप से बगैर किसी भेदभाव के वार्ड को साफ-सुंदर बनाने, सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था सुलभ कराने के साथ-साथ नगर पंचायत से मिलने वाली सारी सुविधा लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी बखूबी निभाऊंगा और लोगों के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखूंगा
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.