फिल्म ‘स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। हालांकि, इसका आधे से ज्यादा हिस्सा पहली फिल्म का ही है। इस ट्रेलर में अद्भुत दृश्य दिखाए गए हैं। फैंस काफी समय से ब्लॉकबस्टर एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ का इंतजार कर रहे हैं। अब इसके निर्माताओं ने दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर के साथ ट्रीट किया है। यह फिल्म दो जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
फिल्म के ट्रेलर में माइल्स मोरालेस का सफर दिखाया गया है। माइल्स को उनकी गर्लफ्रेंड ग्वेन स्टेसी मिलती हैं, जो उन्हें स्पाइडर वर्स लेकर जाती हैं। इसके बाद कई सारे स्पाइडर मैन एक्शन और लड़ाई करते हुए दिखते हैं। ट्रेलर में स्पाइडर मैन की अलग अलग एनिमेशन सीरीज से अलग-अलग स्पाइडर मैन दिखे। साथ ही, स्पाइडर वुमेन और स्पाइडर मंकी की भी झलक देखने को मिली है।
‘स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ का निर्देशन जस्टिन के थॉम्पसन, जोआकिम डॉम सैंटोस और केम्प पॉवर्स ने किया है। वॉइस कास्ट में ऑस्कर इसहाक, ब्रायन टायरी हेनरी, लूना लॉरेन वेलेज, ग्रेटा ली, इस्सा राय, रेचल ड्रेच, जोर्मा टैकोन, शी विघम और जेसन श्वार्ट्जमैन शामिल हैं। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.