शिलांग । तृणमूल कांग्रेस के मिशन मेघालय के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिलांग में पार्टी की एक बैठक के दौरान अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को मेघालय का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
ममता बनर्जी ने कहा मैं आपकी बहन के रूप में। अभिषेक आपके भाई के रूप में मदद कर सकते हैं और आपको सलाह दे सकते हैं। अपने भतीजे की तारीफ करते हुए ममता बनर्जी ने कहा अभिषेक बनर्जी बहुत प्यारे हैं और वह मेघालय की देखभाल कर रहे हैं। जब भी वह मुझे आने के लिए कहेंगे मैं यहां आऊंगी।
बता दें कि अभिषेक बनर्जी तृणमूल की विस्तार योजनाओं के प्रभारी हैं। यह पहली बार नहीं है जब तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के बाहर कदम रखा है। इसके पहले टीएमसी ने गोवा में चुनाल लड़ा था। लेकिन वहां इस पार्टी का हालिया प्रयास सफल नहीं रहा।
मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने टीएमसी को बाहरी या बंगाली पार्टी कहे जाने का भी खंडन किया। शिलांग में कार्यकर्ताओं की बैठक में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा “एक खबर या अफवाह है कि तृणमूल कांग्रेस एक बंगाली पार्टी है। अगर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस एक बंगाली पार्टी है तो आप बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के लिखे गीत “ वंदे मातरम ” को राष्ट्रीय गीत क्यों कहते हैं? वह भी बंगाल से हैं। लेकिन ये गीत पूरे देश के लिए राष्ट्रीय गीत है। उन्होंने कहा मेरी पार्टी का नाम पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस नहीं है। इसका नाम अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.