पणजी। गोवा सरकार को चालू सीजन में पर्यटकों की आवाजाही महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। महामारी से पहले 2019 में गोवा में 81 लाख पर्यटक आए थे। राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने मंगलवार को कहा कि उत्तरी गोवा में मनोहर पर्रिकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
गोवा में पर्यटन का सीजन आमतौर पर नवंबर में शुरू होता है और फरवरी तक चलता है। उन्होंने कहा राज्य सरकार के अनुमान के अनुसार पर्यटकों की संख्या वर्ष 2019 के स्तर तक पहुंच जाएगी। यानी इस सत्र में पर्यटकों की आवाजाही 81 लाख के आसपास रहेगी। पिछले दो साल में कोरोना वायरस महामारी के कारण गोवा में पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वर्ष 2019 में इस समुद्र तटीय राज्य में नौ लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटक और 72 लाख घरेलू पर्यटक आए थे। उन्होंने कहा कि राज्य के दूसरे हवाईअड्डे मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन और जर्मनी अमेरिका ब्रिटेन जैसे नए बाजारों (जहां ई-वीजा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है) के खुलने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। खुंटे ने कहा कि पर्यटन विभाग ने ‘होम स्टे’ नीति जैसी कई नई पहल शुरू की हैं जो इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करेंगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मदद करेंगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.