इंदौर 15 मार्च। जिला कोर्ट ने बहु की शिकायत पर दहेज से प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर पति सास और ननद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
गौरतलब है कि इंदौर की बेटी के साथ दुबई में दहेज प्रताड़ना का मामला महिला थाने में दिसंबर 2021 में दर्ज किया गया था जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे । इस मामले में दुबई एंबेसी को भी पत्र लिखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें
वरिष्ठ वकील कृष्ण कुमार के मुताबिक निपानिया में रहने वाली महिला का दुबई में काम करने वाले संजय क्षेत्रीय से मेट्रीमोनियल साइट jeevansathi.com के माध्यम से मिलना 2019 में हुआ था। शादी 1 मार्च 2020 को सयाजी होटल में हुई। इसके बाद तलावली चांदा निवासी सास पार्वती देवर आशीष ननंद तारा शारदा नंदोई प्रभात दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
दुबई ले जाकर मांगे 60 लाख
महिलाओं को उसका पति संजय दुबई ले गया यहां 60 लाख रुपए की मांग की ससुराल वालों से बात की तो उन्होंने भी बेटे का साथ दिया महिला से उसका पति दुबई में मारपीट करने लगा कुछ दिनों बाद महिला गर्भवती हुई तब संजय गर्भपात के लिए पीड़िता पर दबाव डालने लगा। बात नहीं मानने पर पति ने विवाद कर पीड़िता को 3 जनवरी 20 21 को भारत भेज दिया। आरोपी पति दुबई में पीड़िता का ध्यान नहीं रखता था और खर्च उठाने को भी तैयार नहीं था इंदौर आने पर ससुराल के लोग पीड़िता से प्रेगनेंसी में भी दिन भर घर का सारा काम करवाने लगे बाद में मारपीट कर ससुराल के लोगों ने भी पीड़िता को अप्रैल 2021 में मायके भेज दिया।