आपने अक्सर भैंस, बकरी या कुत्ता चोरी मामले में केस दर्ज होते हुए देखा होगा। पर अब जो मामला सामने आया है वो और भी अजीब है। दरअसल, बरेली जिले में एक युवक अपने काले बकरे के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंच गया। युवक का आरोप है कि, गांव के कुछ लोगों के कुछ लोगों ने उसे मन्नत का बकरा बेच दिया। अब ना तो युवक उसे बेट सकता है ना काट सकता है। सीओ ने पूरा मामला जानने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
ये है मामला
खबरों की मानें तो भोजीपुरा थाना क्षेत्र के इनायतुल्लाह गांव निवासी बाबूराम मौर्य एक बकरा लेकर एसएसपीॉ दफ्तर आए। यहां उन्होंने शिकायत सुन रहे सीओ को बताया कि गांव के दो लोगों ने उन्हें यह बकरा पांच हजार रुपये में बेचा है। इसलिए धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक इसे काटा और बेचा नहीं जा सकता।
गांव के तीन लोगों ने धोखे से उनसे पांच हजार रुपये लिए और इस काले रंग के बकरे को उन्हें बेच दिया। जब पीड़ित ने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकी दी। जिसके बाद वह बकरे को लेकर एससपी ऑफिस पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
अफसरों ने दिए जांच के आदेश
पीड़ित बाबूराम ने अपनी शिकायत में लिखा कि आरोपियों ने बकरा चुराकर उसे धोखे से बेचा है। पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से मामले को सुनते हुए जांच के आदेश दिए और पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.