मनी लॉन्ड्रिग के मामले में बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी गिरफ्तार, कस्टडी रिमांड पर लेकर हो रही है पूछताछ
ईडी की प्रयागराज यूनिट ने मनी लॉन्ड्रिग के एक मामले में बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी को रिमांड पर लिया है, उत्तर प्रदेश की एक स्थानीय अदालत ने उनके खिलाफ़ वॉरंट जारी किया था, 59 वर्षीय अंसारी उत्तरप्रदेश के बांदा ज़िले की एक जेल में बंद है, ईडी ने पिछले साल इस मामले में पूर्व विधायक से पूछताछ की थी, इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने मुख़्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और बहनोई आतिफ़ रज़ा को अंसारी को गिरफ़्तार किया था, उन पर अलग-अलग बैंक खातों के ज़रिए कई करोड़ रुपये के नक़द लेनदेन का आरोप है, मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़शां अंसारी भी ईडी की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वॉन्टेड हैं और केंद्रीय एजेंसी ने उसके ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया है, मुख़्तार अंसारी के ख़िलाफ़ कम से कम 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जमीन हड़पने, हत्या और जबरन वसूली के मामले शामिल हैं, उस पर हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामलों में उत्तरप्रदेश में मुक़दमा चल रहा है।