चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को दरपेश आने वाली मुश्किलों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि श्री करतारपुर साहिब दर्शन के लिए पासपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत कर इस शर्त को खत्म करवाए।राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने श्री करतारपुर साहिब दर्शन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को भी सरल बनाए जाने की मांग रखी। उन्होंने मौजूदा ऑनलाइन प्रक्रिया काफी जटिल बताते हुए, इसे आसान बनाने की बात कही। इससे आगे उन्होंने श्रद्धालुओं से वसूली जाने वाली 20 डॉलर की फीस भी बंद किए जाने की मांग रखी। राघव चड्ढा ने कहा कि यदि एक परिवार के 5 लोग दर्शन करने जाते हैं तो उन्हें एक बार के कुल 8 हजार रुपए देने पड़ते हैं।गौरतलब है कि श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान सीमा में स्थित है। सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के आखरी साल दरबार साहिब में बिताए थे। 1539 में श्री गुरु नानक देव जी ने 22 सितंबर को करतारपुर में आखिरी सांस ली थी करतारपुर का रास्ता पाकिस्तान के गुरद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे के साथ जोड़ता है। यह कॉरिडोर नवंबर 2019 में खोला गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.