उज्जैन: उज्जैन में बीजेपी पार्षद पर बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बड़ी बात यह कि बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि सारी घटना को अंजाम विधायक के सामने ही दिया। विधायक ने पार्षद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में थाना जीवाजीगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वहीं जानलेवा हमला की सूचना मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। घटना बीती रात लगभग 10. 30 बजे के आसपास की बताई गई है। बीजेपी पार्षद सुशील श्रीवास विवाह समारोह में शामिल होने परिवार सहित पहुंचे थे। जहां अंकपात रोड़ स्थित कृष्णा वाटिका के बाहर पार्किंग के दौरान उनकी गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई इसे लेकर विवाद हो गया। इस दौरान उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन व पार्षद का परिवार भी मौजूद था। बदमाशों ने पार्षद के कमर में चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद विधायक ही घायल पार्षद को लेकर अस्पताल पहुंचे। उपचार के लिए पार्षद को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में उनके समर्थकों और परिचितों की भीड़ लग गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.