लखीमपुर-खीरी: ई रिक्शे पर रिंकू ने लिखवाए स्लाेगन।पहले थे दीवाने अब लगे हैं कमाने, प्यार में धोखा खाये एक रिक्शेवाले ने ऐसे कई स्लोगन अपने ई रिक्शे पर लिखा रखे हैं। उससे कारण पूछा गया तो उसने पूरी कहानी बताई।कोतवाली सदर इलाके की एक मोहल्ले निवासी रिंकू बताते हैं कि वह एक लड़की से प्रेम करते थे। इस चक्कर में प्रेमिका से शादी के बाद उसके साथ जिंदगी कटेगी।कई वर्षों तक उसके घर के आगे पीछे घूमने के बाद उसने तो उसे धोखा दे दिया। रिंकू कहते हैं कि प्यार के चक्कर में उनका समय और पैसा सब बर्बाद हो गया और धोखा खाने के बाद उनके आगे अब न प्यार था न पैसा।इसके बाद उसने लोक लेकर ई-रिक्शा खरीदा और उसपर अपनी आपबीती बताने को स्लोगन लिखवाए ताकि आने वाले दौर के युवाओं को जागरूक किया जा सके। ई रिक्शे पर आगे लिखा है पहले थे दीवाने अब लगे कमाने, उसके पास में लिखा है बेवफाओं से होशियार।रिंकू बोले- हमें पता है धोखे का दर्दरिंकू बताते हैं कि वह प्यार में धोखा खाए लोग लोगों से केवल आधा किराया लेते हैं और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं क्योंकि उन्होंने अभी प्यार में धोखा खाया है और अपना पैसा समझ सब कुछ बर्बाद कर चुके हैं। इस पढ़े-लिखे युवा ने अपना मोहल्ला तो नहीं बताया पर नए युवाओं को यह सीख जरूर दे दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.