अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी ब्रिटनी ग्रिनर को कैदियों की अदला-बदली के एक समझौते के तहत किया गया रिहा मुख्य समाचार By Nayan Datt On Dec 9, 2022 0 रूस की जेल में बंद अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी ब्रिटनी ग्रिनर को कैदियों की अदला-बदली के एक समझौते के तहत रिहा कर दिया गया है, ब्रिटनी ग्रिनर को नशीले पदार्थों की तस्करी के रूस की अदालत ने कसूरवार ठहराया था, उनकी रिहाई के बदले अमेरिका रूसी नागरिक विक्टर बाउट को रिहा किया गया है, विक्टर बाउट अमेरिका में हथियारों की तस्करी के आरोप में जेल की सज़ा काट रहे थे, रूसी विदेश मंत्रालय के अनुसार, क़ैदियों की ये अदला-बदली अबू धाबी एयरपोर्ट पर हुई गुरुवार शाम को विक्टर बाउट मॉस्को के वनुकोवो एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां उनकी मुलाकात पत्नी और मां से हुई, रूसी टेलीविजन पर इसका सीधा प्रसारण किया गया, विक्टर बाउट ने मीडिया को बताया कि उनकी रिहाई के बारे में उन्हें पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी, “आधी रात को वे आए और कहा कि तैयार हो जाइए, पहले से कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी.” क़ैदियों की इस अदला-बदली पर महीनों की बातचीत के बाद सहमति बन पाई थी। 0 Share