निलंबित IPS अधिकारी आदित्य के मेरठ समेत कई ठिकानों पर छापामारी बिहार By Nayan Datt On Dec 8, 2022 बिहार में शराब माफिया के साथ संबंधों के आरोप में निलंबित फरार IPS अधिकारी आदित्य कुमार के ठिकानों पर बुधवार को छापामारी की । विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने आदित्य कुमार के पटना, गाजियाबाद और मेरठ स्थित कई ठिकानों की तलाशी ली। इसमें 20 लाख रुपये नकद, बैंक खातों में 90 लाख रुपये की जमा राशि और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। यह भी पढ़ें पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें… Jan 10, 2025 ‘बिहार में आरसीपी Tax के बाद अब DK टैक्स वसूला जा रहा…’,… Jan 10, 2025 बिहार की ‘बराबर की गुफा’, जिस पर बनी हॉलीवुड फिल्म और मिला… Jan 9, 2025 निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ एसवीयू ने 1.37 करोड़ से अधिक की काली कमाई के मामले में धारा 13(1)(बी), 13(2), 120(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले के चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। फरार चल रहे कुमार की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो चुकी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.