जबलपुर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से अगहन पूर्णिमा को ३६१वी मां नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा निकाली गई। आश्रम संस्थापक स्वामी रामचंद्रदास महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमती सावित्री देवी अग्रवाल ने ५ कन्याओं का पूजन किया उन्हें चुनरी अर्पण कर चरण प्रक्षालन कर नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा प्रारंभ की गई यात्रा में संकीर्तन मंडलियों के साथ भक्तगण मां नर्मदा का गुणगान करते रहे। s
परिक्रमा आश्रम से बैनगंगा पुल पंचवटी चौसठ योगिनी धुआंधार भाटिया वाली माता जी के सामने होते हुए पशुपतिनाथ मंदिर गोपालपुर विराट हस्पिस के सामने से लम्हेटा घाट होते हुए नाव पार कर सनी मंदिर डुडवारा इमलिया न्यू भेड़ाघाट सिद्धन माता जी के आश्रम से सरस्वती घाट से नाव पार कर आश्रम में विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। स्वामी के द्वारा बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र का वितरण प्रसाद स्वरूप निःशुल्क दिया गया।
इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर पटेल संकीर्तन आचार्य पंडित मनमोहन दुबे श्याम मनोहर पटेल सत्य प्रकाश नामदेव मनोज गुलाबवानी रामसेवक पटेल आदि उपस्थिति रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.