फिरोजपुर के SSP और खनन विभाग ने किया जॉइंट ऑपरेशन; सस्पेंड की सिफारिश पंजाब By Nayan Datt On Dec 8, 2022 चंडीगढ़: पंजाब में अवैध माइनिंग मामले में प्रदेश सरकार और पंजाब पुलिस सख्त कार्रवाई करने में जुटी है। इसी दिशा में फिरोजपुर के SSP और माइनिंग विभाग द्वारा एक जॉइंट ऑपरेशन किया गया। इसके तहत विधानसभा हलका के गांव को कुहाला, थाना मलांवाला में हो रही अवैध माइनिंग मामले में थाना SHO जसविंदर सिंह बराड़ समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। DSP पलविंदर सिंह संधू ने बताया कि CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह द्वारा गांव कुहाला से तीन टिप्पर और एक पोपलाइन बरामद की गई है। यहां गैर कानूनी माइनिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि थाना SHO जसविंदर सिंह बराड़ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही विभागीय उच्च पदस्थ अधकारियों से उन्हें सस्पेंड किए जाने की सिफारिश भी की गई है।इससे पहले AAP के विधायक भी प्रदेश में अवैध माइनिंग होने पर विभिन्न जिलों के अधिकारियों को सख्त हिदायतें दे चुके हैं। इसके अलावा वे स्वयं भी माइनिंग साइट पर जाकर दौरा कर रहे हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.