संतपुरा रोड पर दिनदहाड़े वारदात से हड़कंप; एक की जांघ, दूसरे के पांव में गोली पंजाब By Nayan Datt On Dec 8, 2022 चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा में संतपुरा रोड में हमलावरों ने 2 व्यक्तियों पर गोलियां चला दी। इसमें गोलियां लगने से दोनों घायल हो गए। हमलावर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर बाद मौके से फरार हो गए। दोनों युवकों को जांघ और पांव में गोली लगी है। वारदात की सूचना पर सहारा जन सेवा टीम के विक्की कुमार और नौजवान वैलफेयर सोसाइटी ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।वारदात में घायल युवक अस्पताल में उपचाराधीनघायलों की पहचान बठिंडा के जनता नगर निवासी गग्गू (30) और हरमिंदर के रूप में हुई है। वहीं, वारदात की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने मौका-ए-वारदात की जांच की। इसके बाद पुलिसकर्मी घायलों के बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है। साथ ही वारदात के कारणों का पता लगाने के प्रयास भी जारी हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.