देवरिया: देवरिया जिले के तरकुलवा थानाक्षेत्र के कंचनपुर-पथरदेवा मार्ग पर खुटहां गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास गुरुवार की सुबह आटो और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों सहित ऑटो पर सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक पर पीछे बैठे युवक की हालात गंभीर देखकर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।टेंपो में सवार आधा दर्जन लोगों का इलाज देवरिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थानाक्षेत्र के ग्राम जौराबाजार मनराखन निवासी प्रिंस सिंह (22वर्ष )पुत्र हरेंद्र सिंह तरकुलवा थानाक्षेत्र के पथरदेवा निवासी रितिक सिंह (24वर्ष ) के साथ अपनी अपाची मोटरसाइकिल से देवरिया मुख्यालय इलाज कराने जा रहे थे। अभी वह तरकुलवा थानाक्षेत्र के कंचनपुर-पथरदेवा मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय खुटहां के सामने तक पहुंचे थे कि सवारी लेकर पथरदेवा जा रही एक ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गई।इलाज के लिए ले जाते समय हुई मौतहादसे में बाइक चालक प्रिंस सिंह की देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे रितिक सिंह की हालत बेहद चिंताजनक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस हादसे में ऑटो में सवार आधा दर्जन घायलों का इलाज देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हो गए। जिसके चलते घंटों सड़क पर आवागमन ठप रहा।क्या बताया इमरजेंसी प्रभारी नेइमरजेंसी प्रभारी डॉ रोहित सिंह ने बताया कि एक घायल बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। दुसरे सवार की हालत गंभीर देखकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। साथ ही दो अन्य ऑटो सवार को भेजा गया है। शेष लोगों का प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.