नारनौल: हरियाणा के नारनौल में SDM और उपमंडल स्तरीय सतर्कता कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों के कर्मचारी गैर हाजिर मिले। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है।SDM ने आज सुबह विभिन्न विभागों के कार्यालयों में पहुंचे। इस दौरान खनन विभाग में 8 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद जन स्वास्थ्य विभाग की डिवीजन तीन में 8 और डिवीजन 2 में 2 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इसके अलावा बिजली निगम के कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान भी 8 कर्मचारी कार्यालय में हाजिर नहीं मिले।SDM मनोज कुमार गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश।गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- SDMSDM ने कहा कि वे लगातार कार्यालय का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। कर्मचारियों को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए और सही समय पर कार्यालय में पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें जनता की सेवा की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में पूरी निष्ठा के साथ सभी को कार्य करना चाहिए।किसी भी कार्यालय में अगर समय पर कर्मचारी व अधिकारी नहीं पहुंचते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आज किए गए औचक निरीक्षण के दौरान जो भी कर्मचारी गैर हाजिर मिले हैं उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिख दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.