किसानों का भुगतान नियमानुसार नहीं होने पर प्रभारी मण्डी सचिव को जारी किया कारण बताओ नोटिस मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 7, 2022 रायसेन: बुधवार शाम को कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा औबेदुल्लागंज में कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। किसानों से चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव अवकाश पर पाए गए। कलेक्टर को किसान अवतार सिंह निवासी डंगरवाडा ने बताया कि उन्होंने अपनी उपज मण्डी में विक्रय की है। व्यापारी द्वारा उन्हें राशि भुगतान के लिए एक महीने बाद करने के लिए कहा है। इस पर कलेक्टर द्वारा मंडी इंस्पेक्टर तथा प्रभारी मंडी सचिव जगदीश दांवडे को किसान द्वारा विक्रय की गई। उपज का भुगतान नियमानुसार निर्धारित अवधि में नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.