संभल: संभल में पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है।संभल में बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तमंचों की नोंक पर 56,000 रुपए लूट लिए पुलिस ने चार लुटरों को लूटे गए कैश में से 53,000 रुपए तमंचों चाकू और बाइक समेत गिरफ्तार कर 24 घंटे में लूट का खुलासा किया है।दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात जनपद संभल के थाना ऐचौड़ा कंबोह के गांव बाबूगढ़ का है, जहां कलेक्शन कर पेमेंट ले जाते समय बदमाशों ने 56,000 रुपए लूट लिए थे। 05 दिसंबर को घटना हुई थी जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट के 53,000 रुपए बरामद कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बदमाशों से दो तमंचे एक चाकू, लूट में प्रयुक्त बाइक और पीड़ित कर्मचारी के डॉक्यूमेंट भी बदमाशों से मिले हैं।संभल में पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है।अमरोहा के रहने वाले हैं सभी लुटेरेसभी लुटेरे समीपवर्ती जनपद अमरोहा के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार लुटेरों के नाम रंजीत पुत्र हरद्वारी, सरजीत पुत्र नन्हें निवासी ग्राम शब्दलपुर शर्की, बिट्टू उर्फ वीरेंद्र पुत्र मुकेश निवासी मोहल्ला भीमनगर और अमरजीत पुत्र राजपाल सिंह निवासी मेहंदीपुर थाना सैदनगली जनपद अमरोहा है।संभल में पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है।24 घंटे में लूट का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तारएएसपी श्रीश्चंद ने बताया कि 05 दिसंबर को हुई लूट की घटना में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई गई थी, जिसमें पुलिस द्वारा टीम गठित की गई थी, टीम ने तत्परता दिखाते हुए लूट की घटना को 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है जिसके अंतर्गत 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया है। थाना एचौड़ा कंबोह पुलिस द्वारा रंजीत, सरजीत, बिट्टू उर्फ वीरेंद्र और अमरजीत को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूटे गए 53,200 रुपए बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक चाकू के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है। यह इन सभी की पहली घटना थी, सभी पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.